Indian Admin

आज अगर आपको अपना बिज़नेस Manage करना है तो आपको 10000 रुपये से 20000 रुपये तक का Software खरीदना पड़ेगा और प्रतिवर्ष उस Software का किराया देना पड़ेगा। इसके साथ साथ आपको Software पर Data Entry करनी पड़ेगी जिसमे आपको बहुत सा समय और दिमाग़ लगाना पड़ेगा या फिर आपको एक Accountant रखना पड़ेगा जिसको प्रतिमाह 10000 रुपये से 15000 रुपये प्रतिमाह देने पड़ेंगे और अगर आप बिना Software के बिज़नेस चला रहे है और सारा काम Manual करते है और हाथ से बिल काटते हैं तो इससे आपको बहुत कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। क्योंकि एक तो आप इससे Product और Party दोंनो का हिसाब क़िताब नहीं रख सकते और न ही बैंक और रोकड़ का हिसाब रख पाएंगे और न बिज़नेस में होने वाले ख़र्चों को Manage कर पाएंगे।ऐसी स्थिति में हम आपकी सहायता कर सकतें है। जिसमें हम आपको निम्न सुविधाएं प्रदान करेंगे।

1) एक बेहतरीन Accounting Software जिसमें आप Product, Party, Payment, Expenses, Bank और GST से संबंधित सभी प्रकार की सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे जिसका शुल्क 4000 रुपये प्रतिवर्ष होगा।

2) हम आपके बिज़नेस को Manage करने के लिए Man Power भी प्रदान करेंगे जो Software में सभी प्रकार की Entry प्रतिसप्ताह करेगा जिसका शुल्क 3000 रुपये प्रतिमाह होगा।

3) आप कहीं न कहीं GST Filing करवा रहें होंगे जिसमें आपको Accountant या Lawyer को शुल्क देना पड़ रहा होगा यदि आप चाहें तो हम आपको GST Related सभी प्रकार के सेवाएं प्रदान कर सकतें है जिसका कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा।

आज ही संपर्क करें।
Sumit Kumar – 9808111123 (Technical Support)
Shashank Rawat – 7895132288 (GST Support)

Scroll to Top
Scan the code